Indore Fire News: इंदौर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, ड्रम फटने से मचा हड़कंप, लाखों का सामान जलकर राख
Fire in Indore Chemical Factory: इंदौर के पोलो ग्राउंड के नजदीक उस समय हड़कंप मच गया, जब मौके पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.
Indore Fire News Today: इंदौर के पोलो ग्राउंड इलाके में शनिवार (30 मार्च) की शाम एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फैक्ट्री में केमिकल से भरे ड्रम में आग लगने के बाद जोरदार आवाज के साथ फटने लगे और आग की लपटें पूरी फैक्ट्री में फैल गईं.
दमकलकर्मियों ने बताया कि करीब तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड एसआई आरसी पंडित ने बताया कि घटना शाम करीब 6.30 बजे की है. लोगों ने इंक एंड केमिकल फैक्ट्री से धुआं और आग की लपटों को निकलता देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
एक लाख लीटर पानी से बुझाई गई आग
सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी तब मौके पर पहुंचे, जब आग की लपटें फैलनी शुरू हो गई थीं. आग बुझाने में एक लाख लीटर से ज्यादा पानी खर्च हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से फैक्ट्री बंद थी. फैक्ट्री में प्रिंटर के लिए स्याही तैयार की जाती है. इसके लिए कच्चा माल और केमिकल ड्रमों में जाता है. गर्मी के कारण यह मिक्सचर फट जाता है.
लाखों का सामान जलकर खाक
माना जा रहा है कि ड्रमों में विस्फोट के बाद आग फैलने लगी. आग की लपटें फैलती देख मौके पर तीन दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. आग लगने के कारणों का स्पष्ट रुप से पता नहीं चल सका है. माना जा रहा है कि आग लगने का कारण फैक्ट्री में बिजली का शॉर्ट सर्किट था. आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
गर्मी में बढ़ रही आग लगने की घटनाएं
इंदौर सहित पूरे प्रदेश में गर्मी में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इंदौर में हाल ही में पलासिया स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगी थी, जिसे बुझाने में फायर डिपार्टमेंट को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इसी तरह इंदौर के नवलखा बस स्टैंड पर खराब पड़ी एक बस में भी फरवरी महीने में आग लगी थी.
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था. आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग की लपटों को देख लोग यहां वहा भागने लगे. इसकी सूचना किसी फायर विभाग की टीम को दे दी. मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
रीगल टॉकीट में भी लग चुकी है आग
इंदौर में इससे पहले रीगल चौराहे पर रीगल टॉकीज में भी आग लग चुकी है. रीगल टॉकीज की बात करें तो यहां पर लगातार आगजनी की घटना होती रही है. जहां शरारती तत्वों द्वारा आगजनी को अंजाम दिया जा रहा है. इन मामलों को लेकर पुलिस कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तीन बार आग लगने के बाद मामले में जांच क्यों नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: Watch: गुलाल में सराबोर... हाथ में मंजीरा... शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में कुछ ऐसे मनाई रंगपंचमी