इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता में नंबर वन बने रहने को लेकर बधाई दी. सीएम शिवराज सिंह ने स्वच्छता को लेकर हो रहे कामों को लेकर जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि इसी तरह से इंदौर पंच लगाने के बाद अब छटवीं बार भी देशभर में स्वच्छता में नंबर वन आएगा.
सफाई कर्मियों को मिलेगी 10 हजार की राशि
मुख्यमंत्री ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को भी नंबर वन बनाए रखने में कड़ी मेहनत करने को लेकर बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सफाई कर्मियों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर उनका सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर देश ही नहीं दुनिया के लिए स्वच्छता की एक प्रेरणा बन गया है. हर किसी को इंदौर से प्रेरणा लेना चाहिए और स्वच्छता का मॉडल अपनाना चाहिए.
बच्चों के साथ थिरके शिवराज सिंह चौहान
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह जनजातीय समाज के बच्चों के साथ घुले मिले दिखाई दिए. उन्होंने बच्चों के साथ पारंपरिक भोजन किया और लोकधुन पर बच्चों के साथ थिरकते हुए भी दिखाई दिए.
इन प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास
वहीं इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर को करोड़ों रुपए की सौगात भी दी. सीएम ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से जुड़े कामों का शिलान्यास किया. साथ ही इंदौर-खंडवा रोड भवर कुआं से लेकर तेजाजी नगर तक के सड़क मार्ग का भी शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, दुकानदार कर रहे हैं विरोध