Indore News: इंदौर का परदेशीपुरा स्थित बाल संप्रेषण गृह सुर्खियों में है. शनिवार को भागने से पहले तीन बालकों ने वीडियो बनाए थे. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है. तीन अलग-अलग वीडियो में अपचारी बच्चों की करतूत कैद हुई है. एक वीडियो में बाल अपचारी चाकू लेकर रील बनाते हुए नजर आ रहा है. बालक के हाथ में लंबा चाकू देखा जा सकता है.
दूसरा बाल अपचारी संप्रेषण गृह से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए कैद हुआ है. हाथों में सिगरेट भी देखा जा सकता है. तीसरा बाल अपचारी गैंग के साथ रील बनाते हुए वीडियो में कैद हुआ है. वीडियो बनाने के बाद बाल अपचारी संप्रेषण गृह की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. बच्चों के फरार होने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक की ओर से बच्चों के फरार होने की सूचना पुलिस को दी गई है.
बाल अपचारियों का वीडियो वायरल
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया है. अधिकारियों का कहना है कि तीनों बच्चे अपराध के समय नाबालिग थे. इसलिए बाल संप्रेषण गृह भेजे गए थे. अब बाल संप्रेषण गृह में आने के बाद तीनों अपचारी बालिग हो गए हैं. माना जाता है कि बच्चों ने बाल संप्रेषण गृह से भागने की प्लानिंग की थी. फिलहाल तीनों बालकों को तलाश के लिए टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
सुर्खियों में इंदौर का बाल संप्रेषण गृह
एडिशनल डीसीपी क्राइम रामसनेही मिश्रा ने बताया कि तीन अपचारी बच्चों ने गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया था. बाल संप्रेषण गृह की खिड़की तोड़कर तीनों भागे हैं. तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली है. थाने को सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. वर्तमान में बाल अपचारियों की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा बताई गई है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां 15 फीसदी महिलाएं...', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बड़ा बयान