Indore News: इंदौर में दिव्यांग बच्चों का जलवा, जॉगिंग करके बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
Indore: इंदौर के दिव्यांगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करावाया है. सामाजिक न्याय मंत्री और कृषि मंत्री कमल पटेल आयोजन में मुख्य रूप से मौजूद रहे.
Guinness World Records: इंदौर हमेशा कुछ अलग तरह का करके अपना नाम रौशन करते आया है. उसी तर्ज पर अब खेल की दिशा में दिव्यांगों ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाकर अपने नाम किया है. दिव्यांगों को खेलों के प्रति प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के तहत इंदौर के अभय प्रशाल में एक अनोखा आयोजन हुआ. यहां दिव्यांगों ने कई खेलों में अपने हाथ आजमाए और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी दर्ज कराया है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
इसमें देश के करीब 75 जिलों के बौद्धिक दिव्यांग यानी के मंदबुद्धि जनों ने जॉगिंग में अपना जलवा दिखाया. जिसमें देश के 75000 बौद्धिक दिव्यांगों में से चयन के बाद उन्हें तैयार किया गया था. जहां इंदौर के भी 50 बौद्धिक दिव्यांगों ने एक साथ जॉगिंग कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करावाया है.
सामाजिक न्याय मंत्री ने कही ये बात
बता दें कि सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम जी पटेल और कृषि मंत्री कमल पटेल आयोजन में मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की तारीफ भी की. इंदौर के जिलाधीश मनीष सिंह के निवेदन पर मुख्य अतिथियों ने भरोसा दिलाया कि वे दिव्यांगों के खेलों के लिए शहर में स्टेडियम सहित कई तरह की सुविधाओं को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे और दिव्यागों के लिए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-