New Fly Over In Indore : यातायात की समस्या से जूझ रहे इंदौरवासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इंदौर में चार नए फ्लाईओवर बनने जा रहे हैं. फ्लाइओवर निर्माण की शुरुआत भी हो चुकी है. इंदौर बढ़ता हुआ शहर है जिसकी आबादी करीब 40 लाख के आसपास है. 20 किलोमीटर से ज्यादा के दायरे में फैल चुका इंदौर अब सुविधाओं का विस्तार मांग रहा है. साथ ही नई तकनीक के साथ यातायात सुगम हो सके इसके इंतजाम हो यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इंदौर में फिलहाल फ्लाई ओवर तो हैं लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. ज्यादातर फ्लावर या तो रिंग रोड पर बने हुए हैं या आउटर एरिया में मौजूद है. वहीं शहर के अंदर की बात करें तो अभी तक बहुत ज्यादा फ्लाई ओवर नहीं बन सके. जिसकी वजह से मुख्य मार्ग AB रोड और आसपास की सड़कों पर खूब जम लगता है. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों इंदौर में चार फ्लाई ओवर का भूमि पूजन किया था. इन फ्लाई ओवर का काम शुरू हो चुका है. संबंधित कंपनी जिसे इस काम की निविदा दी गई उसने काम शुरू कर दिया है.
फ्लाई ओवरों के निर्माण का कार्य प्रारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिनों इंदौर में चार फ्लाई ओवरों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया था. जिसके तुरंत बाद इन फ्लाई ओवरों के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. म.प्र.सडक विकास निगम लिमि. के संभागीय प्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिये देवास नाका चौराहा लागत 74.49 करोड़ रुपये, सत्यसांई चौराहा लागत 62.45 करोड रुपये, मूसाखेडी चौराहा लागत राशि 67.02 करोड रुपये एवं आई.टी. पार्क चौराहा लागत राशि 63.33 करोड रुपये पर 6 लेन फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है. इन चारों स्थानों पर मुख्यमंत्री के भूमि पूजन के बाद तत्काल निर्माण कार्य प्रांरभ कर दिया गया है.
दो साल में काम पूरा करने का लक्ष्य
सत्यसांई चौराहे एवं आई.टी. पार्क चौराहे पर 6 लेन फ्लाई ओवर निर्माण निविदा के बाद ठेका मेसर्स नारायणदास कंस्ट्रक्शन कलकत्ता को दिया गया है. देवास नाका एवं मुसाखेडी चौराहे पर 6 लेन फ्लाई ओवर निर्माण हेतु निविदा के बाद ठेका मेसर्स वेल्जी रत्न सोरठीया इन्फ्रा प्रा.लि. वडोदरा गुजरात को प्रदान किया गया है. अनुबंधानुसार चारों फ्लाई ओवर की निर्माण अवधि 24 माह निर्धारित की गई है. ठेकेदार कंपनियों द्वारा उक्त कार्य निर्धारित अवधि के पूर्व पूर्ण करने का आवश्वासन दिया गया है. इन फ्लाई ओवरों के बन जाने से इंदौर शहर में यातायात सुगम हो सकेगा.
ये भी पढ़ें: MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सरकार ने 12 IPS अफसरों के किए तबादले, यहां देखें जारी लिस्ट