Indore News: पॉकेटमारी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया जेबकतरा, लोगों ने जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल
Indore Viral Video: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक बस यात्री का जेब काटना एक बदमाश को तब महंगा पड़ गया जब उसे लोगों ने मौके पर देख लिया. जमकर पिटाई हुई. पुलिस के अनुसार जेबकतरा पुराना अपराधी है.
![Indore News: पॉकेटमारी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया जेबकतरा, लोगों ने जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल Indore city red handed caught fiercely beaten Pickpocketing of bus passenger viral video ann Indore News: पॉकेटमारी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया जेबकतरा, लोगों ने जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/b2cc1cc0a86132a5d77d7df881c269d21676026550307648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore: इंदौर में बस में चढ़ने के दौरान यात्री के जेब से पर्स पर हाथ साफ करने के मामले में एक युवक को जनता ने मौके पर पकड़ा और जमकर धुलाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है.
शहर के भंवर कुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली बस स्टैंड पर बस में बड़वानी का रहने वाला पवन बड़वानी जाने के लिए बस में चढ़ा ही था तभी पीछे से एक जेब कतरा युवक बस में चढ़ा और उसकी जेब पर हाथ साफ कर भागने की कोशिश की, लेकिन पर्स चुराते हुए युवक को लोगों ने देख लिया और पकड़ कर जमकर उसकी पिटाई की. जिस वक्त पॉकेटमार की धुनाई की जा रही थी उसी वक्त वहां किसी राहगीर ने उसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
जेबकतरा आशीष के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
जेबकतरा का नाम आशीष है और बीजलपुर का रहने वाला है. जनता के सहयोग से पवन ने जेबकतरा को भंवरकुआं पुलिस के हवाले कर दिया. भंवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने पवन की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए आशीष को अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की है. आरोपी आशीष के खिलाफ पहले से भी कई अपराध दर्ज हैं. अन्य मामलों में भी उससे पूछताछ की जा रही है. चोरी की और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इंदौर शहर में अपराधों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होते देख इस पर लगाम कसने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू की है,लेकिन इसके बावजूद अपराधी बेखौफ हो अपराध करने से चूकते नजर नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Indore Murder: इंदौर में सनकी आशिक की गोली का शिकार हुए युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने घेरा पुलिस कंट्रोल रूम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)