Indore Crime News: इंदौर (Indore) में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के मामले और हत्याओं की वारदातों के बाद अब आम लोगों की नाराजगी सामने आने लगी है. पिछले दिनों इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में सिविल इंजीनियर की मामूली बात पर चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अब मृतक के परिजन इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के पास पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के मकान ध्वस्त करने की मांग की है.


पीड़ित परिवार का कहना है कि वह दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं.  पीड़ित पक्ष का कहना है कि आज हमारा बेटा उनका शिकार हुआ है, लेकिन पुलिस आरोपियों पर इस तरह कार्रवाई करें कि आगे कोई और ऐसे अपराधियों का शिकार ना हो. इस दौरान मृतक की मां ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के पैर तक छू लिए और मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग के साथ-साथ उन्हें जेल से बाहर न आने देने की भी गुहार लगाई.






ये है पूरा मामला
बता दें मामला पिछले दिनों इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक के बाद सिविल इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या का है. इससे डरे और सहमे हुआ परिवार अब पुलिस कमिश्नर से आरोपियों के मकान जमींदोज करने की मांग को लेकर बुधवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे. उन्होंने विधायक मालिनी गौड़ के साथ एक ज्ञापन भी पुलिस कमिश्नर को सौंपा. साथ ही पूरे मामले में आरोपियों के मकान जल्द तोड़े जाने की मांग की.


गौरतलब है कि इंदौर में पिछले दिनों लगातार एक के बाद एक चाकूबाजी और हत्याओं के मामले सामने आए थे. इन हत्याओं के मामलों में एक बात जो सामान्य थी वह यह थी कि यह सभी घटनाएं मामूली विवाद के बाद अंजाम दी गई थी. इसके बाद अब जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी नाराजगी सामने रखी है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कांबिंग गश्त कर वारंटी और अन्य तरह के अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.


Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 की सफलता के पीछे मध्य प्रदेश के इन वैज्ञानिकों का भी है योगदान, जानें- क्या रही इनकी जिम्मेदारी