इंदौर के कलेक्ट्रेट कार्यालय चौराहे पर शनिवार को फल और सब्जी ठेला हटाने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारी और फल व्यवसायियों के बीच जमकर झड़प हुई जिसके चलते व्यवसायियों ने चक्काजाम कर दिया. दरअसल इन्दौर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद चल रही है. रोड पर फल और ठेले लगाकर अपनी जिंदगी का गुजर-बसर करने वाले छोटे व्यापारी निगम द्वारा की कार्रवाई से परेशान हो चुके हैं.


उसी कड़ी में शनिवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर फल और सब्जी का ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारी और नगर निगम की टीम के बीच जमकर हंगामा हो गया. नगर निगम की टीम जब इस क्षेत्र में शनिवार दोपहर ठेले वालों को हटाने पहुंची तो फल व्यापारियों ने सामान हटाने के लिए कुछ समय मांगा लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों ने एक नहीं सुनी और फल और सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया इस बात से गुस्साए ठेला व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया.


फल व्यवसायियों ने नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए चक्का जाम किया और कहा कि अधिकारी और कर्मचारी उनसे रिश्वत की मांग करते हैं. रिश्वत न देने पर ठेला नहीं लगाने और फल सब्जी को फेंकने की धमकी भी देते हैं. आखिर हम गरीब तबके के लोग अपनी जिंदगी का गुजर-बसर करने के लिए कहां जाएं. मौके पर पुलिस पहुंची ने मामले को शांत कराया.


वहीं एसीपी दिसेश अग्रवाल के अनुसार मामले को शांत कराया दिया गया है. वहीं चौराहे पर लगे सीसीटीवी देख कर जो सामने आएगा उसके आधार कार्रवाई करने की बात कही गई है. बता दें यह पहला मामला नहीं है जब निगम द्वारा स्वच्छता की आड़ में फल व्यवसायियों से अवैध उगाही के आरोप लगाये गए. बहरहाल पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया. 


इसे भी पढ़ें :


MP: कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम शिवराज, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान


MP Crime News: बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में वेंडर ने महिला से किया रेप, पकड़ा गया आरोपी