Indore News: सोशल मीडिया (Social Media) आज युवाओं की लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है. जहां वो अपनी लाइफ की हर अपडेट दोस्तों के साथ शेयर करते हैं. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि उनका ये शौक उनके लिए खतरनाक भी साबित हुआ है. ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर से सामने आई है जिसके तहत एक युवक को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना इतना भारी पड़ गया कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.


वीडियो अपलोड करने पर युवक की हत्या


दरअसल राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बीती रात राज खेड़ा नमक युवक को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. सोसल मीडिया में कुछ आपत्तिजनक शब्दों के साथ अपलोड किए गए वीडियो को लेकर युवाओं के बीच हुए खूनी संघर्ष में जहा 17 साल के राज खेड़े नामक युवक की मौत हो गई तो वहीं 3 अन्य युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


वीडियो को लेकर हुआ दो गुटों में विवाद


मृतक के परिजन दीपेश नायक ने बताया कि सोशल मीडिया में राज को लेकर आपत्तिजनक शब्दों के साथ एक वीडियो अपलोड किया गया था. जिसके बाद राज वीडियो डालने वाले युवक से अपने दोस्तों के साथ मिलने गया था. वहां किसी बात को लेकर उनके बीच में विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, युवक और उसके दोस्तो ने राज और उसके दोस्तों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके चलते राज की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी जानकारी परिवार के लोगों से मिली थी.


Bhopal News: पन्ना कलेक्टर की इस बात से भड़के सीएम शिवराज सिंह चौहान, सवाल पूछकर लगाई फटकार


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


वहीं मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी कुंदन लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की बात को लेकर विवाद की बात सामने आई है. जिसमें राज खेड़े नामक 17 साल के युवक की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पूरे मामले में जब परिजनों को जानकारी लगी तो वो भी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को बरामद कर जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.


गौतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब युवाओं में सोशल मीडिया को लेकर कोई विवाद हुआ हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामलों में हत्या जैसी घटनाओं की खबर सामने आ चुकी है.


Khandwa News: लोग जिसे समझ रहे थे मामूली अजगर वो निकला भारत का सबसे जहरीला सांप, अधिकारी बोले- इसके काटने से कुछ ही घंटों में हो जाती है मौत