Indore CMHO Viral Dance: मध्य प्रदेश का कोरोना एपिकसेन्टर कहे जाने वाले इंदौर शहर में प्रतिदिन कोरोना अपना कहर बरपाता नजर आ रहा है, जिसे स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार जारी किए जा रहे बुलेटिन में साफ देखा जा सकता है. वहीं अब मेडिकल बुलेटिन जारी करने वाले अधिकारी बीएस बेतिया का कांग्रेस ने वीडियो जारी किया है, जिसमें अधिकारी हाथ में गिलास लेकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं.


'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' गाने पर लगाए ठुमके


दरअसल कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बुधवार देर शाम एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इंदौर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बी एस सेतिया हाथों में गिलास लेकर 'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो मात्र 15 सेकंड का है, जिसमें हाथ में गिलास लिए दिखाई दे रहे हैं और वह गिलास किसी और को सौंपते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि यह वीडियो नाइट कर्फ्यू के दौरान देर रात में पार्टी मनाते हुए समय का है, जिस समय कोरोना की तीसरी लहर अपना कहर बरपा रही है और यह अधिकारी जश्न मना रहे हैं.






सीएमएचओ ने शराब सेवन से किया इनकार


वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस सेतिया ने शराब के सेवन से मना किया है. उन्होंने कहा है कि मैं शराब का सेवन नहीं करता, परिवार में शादी का समय था, किसी अपने साथी ने मस्ती करते हुए गिलास हाथ में दिया था, यह वीडियो उस समय का है जिसे बेवजह वायरल किया जा रहा है. बहरहाल सीएमएचओ का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें-


MP New Excise Policy: शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, विदेशी शराब की कीमतों को लेकर आई ये खबर


MP News: मध्य प्रदेश से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ को नहीं लगता कोरोना से डर, जानिए कोरोना पर और क्या-क्या कहा