PM Modi Will Inaugurate Indore CNG Plant: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एशिया के सबसे बड़े बायो नेचुरल गैस सीएनजी प्लांट का 19 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक अमला व्यवस्था करने में जुटा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी जनप्रतिनिधि ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी से एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी गैस प्लांट का शुभारंभ करने का आग्रह किया था.

 

दरअसल इंदौर में ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित 15 एकड़ में डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से एशिया का सबसे बड़ा बायो नेचुरल गैस सीएनजी प्लांट बनकर तैयार हो गया है. इस प्लांट में लगभग 17 से 18 टन हर दिन प्रोड्यूस होगा, यानी रोजाना 17 से 18 टन सीएनजी गैस का उत्पादन होगा. वहीं 100 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग जैविक खेती के लिए किया जाएगा. गैस बनने का प्रोसेस तीन चरणों में पूरा होगा. सबसे पहले डाइजेस्टर, उसके बाद बैलून, फिर कंप्रेस्ड होगा. इसके बाद शुद्ध मिथेन गैस रिफिल सेंटर में पाइप लाइन द्वारा पहुंचेगा.

 

लगभग 400 बसों में सीएनजी गैस का किया जाएगा उपयोग

 

इसके बाद लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित कॉरपोरेशन की बसों में इसका जिला प्रशासन उपयोग करेगा. लगभग 400 बसों में सीएनजी गैस का उपयोग किया जाएगा जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग होगी. इस प्लांट से लगभग शहर में 300 से 400 सिटी बसों के संचालन का लक्ष्य रखा गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस गैस प्लांट से सरकार को मार्केट मूल्य से 5 रुपए कम में सीएनजी गैस मिलेगी. इससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व भी बचेगा. वहीं किसानों को जैविक खाद की भी पूर्ति करेगा.

 

स्वच्छता उद्यमियों से भी संवाद करेंगे पीएम मोदी

 

आपको बात दें कि 19 फरवरी को होने वाले पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर आधारित इस प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे. वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री और इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित कई नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. स्वच्छता उद्यमियों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे वर्चुअल संवाद करेंगे. पीएम प्लांट का लोकपर्ण के साथ इंदौर सहित भोपाल, देवास और अन्य जिलों के साथ स्वच्छता उद्यमियों से संवाद भी करेंगे.

 

स्वच्छता के मामले में देश में नंबर 1 है इंदौर

 

इस कार्यक्रम को लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित सीएनजी प्लांट पर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. सबसे खास बात यह है कि बायोगैस कचरे से बनाया जाएगा. इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर वन है. साथ ही लगातार अपने नए नवाचार के लिए जाना जाता है. स्वच्छता को लेकर इंदौर ने कई नवाचार किए हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए इंदौर ने कचरा की समस्या को खत्म करने के लिए उससे गैस बनाने का प्लांट शुरू कर दिया है. गैस बनेगी, बचा हुआ कचरा जैविक खाद बन जाएगा, जिसका उपयोग जैविक खेती के लिए किया जाएगा. हालांकि नगर निगम ने इसे रिन्यूएबल नेचुरल गैस प्लांट का नाम दिया है.

 

ये भी पढ़ें-