दिल्ली कोचिंग हादसे से सबक लेते हुए इंदौर में एक्शन, सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने वाले सेंटर सील
Indore Coaching Centers Inspection: दिल्ली में बीते दिनों राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट अचानक पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इंदौर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.
Indore News Today: दिल्ली में कोचिंग संस्थान में हुए घटनाक्रम के बाद इंदौर में भी इससे सबक लेते हुए कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय प्रशासन लगातार इस तरह की संस्थाओं और कोचिंग सेंटर्स का दौरा कर सभी स्तरों पर उनकी जांच पड़ताल करने जुटा है.
स्थानीय प्रशासन के जरिये इस दौरान ऐसे भवनों को भी निरीक्षण के दौरान देखा गया, जहां बेसमेंट में कक्षाएं चलती हैं या फिर वहां पर फायर एनओसी नहीं है. इंदौर कलेक्टर ने ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील करने का आदेश जारी किया है. आज भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त को आदेश
संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने इंदौर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों और नगर निगम आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे टीम बनाकर अपने-अपने जिलों में बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लासेस, अस्पताल, छात्रावास और लाइब्रेरी की गहन जांच करें.
यह आदेश दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में बेसमेंट में चल रही राव आईएएस कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई है. मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है.
इंदौर में कोचिंग क्लास सील
बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लासेज की सुरक्षा जांच अभियान के तहत, भंवर कुआं स्थित कोचिंग संस्थान विवेकानंद कोचिंग क्लास को मंगलवार (30 जुलाई) संयुक्त टीम ने सील कर दिया. एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर ने लापरवाही मिलने पर ये कार्रवाई की. संस्थान में सुरक्षा के कोई उचित उपाय नहीं पाए गए.
संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से संभाग के सभी जिलों के शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में भवनों के बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लासेज, अस्पताल, लाइब्रेरी और हॉस्टल के गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं.
कोचिंग की इन बिंदुओं पर होगी जांच
उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए संयुक्त जांच दल बनाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. जांच दल में कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा विभाग समेत अन्य अधिकारियों को शामिल कर जांच दल गठित करने के निर्देश दिए हैं.
ऐसी जगहों के निरीक्षण के बाद संबंधित जांच दल अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. इस जांच के दौरान संबंधित संस्थानों में विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और आवास के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की गई. उन्होंने अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें: सीहोर: पनीर फैक्ट्री पर EOW का छापा, 25 सदस्यीय टीम कर रही जांच