Indore News: इंदौर में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) को ढूंढ कर लानेवाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. पार्टी ने आज एक अनूठा विरोध प्रदर्शन कर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल भी उठाए. उसने इंदौर स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर मंत्री की गुमशुदगी का पोस्टर लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि इंदौर समेत समूचे प्रदेश में डेंगू अब विकराल रूप लेता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्री दृश्य से गायब हैं. इंदौर की हालात ये है कि लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए बेड भी नसीब नहीं हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के गलत आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि कोरोना काल में भी स्वास्थ्य मंत्री बेफिक्र थे और अब भी जबकि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मंत्री प्रभुराम चौधरी का डेंगू के मुद्दे पर कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही स्थिति का जायजा लेने निकले हैं. 


मंत्री को ढूंढो, पाओ 10 हजार का इनाम


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक खंडेलवाल, प्रवक्ता गिरीश जोशी, राजीव विकास केंद्र के देवेंद्र यादव ने विरोध स्वरूप सीएमएचओ कार्यालय जिला इंदौर के बाहर स्वास्थ्य मंत्री का पोस्टर लगा दिया. कांग्रेसी नेताओं ने पोस्टर पर स्वास्थ्य मंत्री को ढूंढकर इंदौर लाने पर 10 हजार की राशि देने का एलान किया है. विवेक खंडेलवाल का आरोप है कि इंदौर सहित समूचे मध्यप्रदेश में डेंगू अब महामारी का रूप लेता जा रहा है. इंदौर जिले के कई अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लोगों को अस्पताल में बेड तक मिलना मुश्किल हो गया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय भी भाजपा सरकार की लापरवाही से लाखों लोगों की जान चली गई थी और एक बार फिर हजारों लोग इलाज की कमी से मौत के मुंहाने पर खड़े हैं.          


अध्यादेश लाकर CBI-ED चीफ का कार्यकाल बढ़ाने से विपक्ष के निशाने पर केंद्र, कांग्रेस बोली- दोस्तों को बचाना है, विपक्ष को दबाना है


Amravati Violence: बीजेपी नेता अनिल बोंडे गिरफ़्तार, बीजेपी ने कहा- शिवसेना नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं?