शहर में लंबी दूरी की बसों का संचालन करने पर इंदौर कलेक्टर सख्त, ट्रेवल्स एजेंसियों के ऑफिस सील
Indore News: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को शहरी सीमा के भीतर बसों का संचालन करने वाले ट्रेवल्स एजेंसियों के ऑफिस को सील कर दिया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने आज गुरुवार (8 अगस्त) को शहरी सीमा के भीतर लंबी दूरी की बसों का संचालन करने वाले कई ट्रेवल्स एजेंसियों के ऑफिस सील कर दिए हैं. जिन ट्रेवल्स के दफ्तरों पर कार्रवाई की गई है उनमें हंस ट्रेवल्स, मुल्तानी सोना ट्रेवल्स और अशोक ट्रेवल्स के नाम शामिल हैं.
बता दें कलेक्टर ने एक महीन पहले ही ट्रेवल्स कंपनियों के मालिक को अल्टीमेटम दिया था. कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने ढक्कन वाला कुआ स्थित हंस ट्रेवल्स और छोटी ग्वाल टोली स्थित मुल्तानी सोना ट्रेवल्स के दफ्तरों पर कार्रवाई की है. यह कार्रवाई यातायात सुधार की दिशा में कलेक्टर का बड़ा कदम है, जो लंबे समय से लंबी दूरी की बस सर्विस को शहर से बाहर करने का प्रयास कर रहे थे.
एक महीने पहले दिया गया था अल्टीमेटम
कलेक्टर आशीष सिंह ने एक महीने पहले लंबी दूरी की बस सर्विस संचालकों को अल्टीमेटम जारी किया था, जिसमें उन्हें शहरी सीमा के भीतर बसों का संचालन बंद करने के लिए कहा गया था. लेकिन ट्रेवल्स संचालकों पर इसका असर नहीं हुआ. ऐसे में आज कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए कई ट्रेवल्स एजेंसियों के कार्यालय सील कर दिए हैं. इससे ट्रेवल्स संचालकों में हड़कंप मच गया है.
वहीं जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जल्द ही एआईसीटीएसएल की लंबी दूरी की बसों का संचालन भी नए बस स्टैंड से प्रारंभ किया जाएगा. दरअसल, इंदौर जिला प्रशासन की इस मुहिम को हमेशा नामी ट्रेवल्स के संचालकों ने फेल किया है, जिससे शहर का यातायात प्रभावित होता है. जब भी कभी जिला प्रशासन कोई कार्रवाई शुरू करती थी, तो सभी संचालक यही कहते थे कि पहले उन ट्रेवल्स पर कार्रवाई करो जो दबंग बनते हैं.
ऐसे में अब जिला प्रशासन ने हंस ट्रेवल्स सहित अशोक ट्रेवल्स, मुल्तानी सोना और अन्य ट्रैवल्स के कार्यालय को सील करके यह बता दिया कि हर हाल में लंबी दूरी की बसों का संचालन शहर से बाहर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP: इंदिरा सागर डैम के 12 और ओम्कारेश्वर बांध के खुले 9 गेट, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट