Indore News: प्रोटोकॉल पालन नहीं करने पर इंदौर के कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, तीन पब और बार सील
Madhya Pradesh News: इंदौर में आबकारी विभाग प्रशासन ने संयुक्त रूप से नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की है.
![Indore News: प्रोटोकॉल पालन नहीं करने पर इंदौर के कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, तीन पब और बार सील Indore Collector take action for not following protocol of administration in Indore three pubs bars sealed ANN Indore News: प्रोटोकॉल पालन नहीं करने पर इंदौर के कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, तीन पब और बार सील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/7e0bb8e35d507617e04451cf20e8bda2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: मध्य प्रदेश स्थित इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एफिल टावर स्थित वाइट हाउस बार और शो ऑफ बार को सील करने की कार्रवाई की गई है. नियमों की अनदेखी कर समाज में गंदगी फैलाने वाले बार रेस्टोरेंट पर भी लगातार प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की कार्रवाई
दरअसल इन्दौर में जिला प्रसाशन द्वारा होली के त्यौहार पर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की कार्रवाई कर रहा है. इसके पहले भी तीन बार-पब पर जिला प्रशासन द्वारा सील करने की कार्रवाई की जा चुकी है. आबकारी लाइसेंस जारी करने के साथ ही हमेशा शर्त रहती है कि 18 वर्ष से छोटे बच्चों को पब में अनुमति नहीं देंगे. साथ ही किन शर्तों को पब और बार के प्रोटोकॉल की शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी, इसमें टाइमिंग का भी जिक्र होता है.
Madhya Pradesh News: इंदौर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
प्रोटोकॉल और शर्तों का हो रहा उल्लंघन
कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार इसके पहले भी कुछ माह इंदौर के पब पर कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद कुछ समय तक शहर के पब और बार अनुशासन में आए थे. लेकिन अभी कुछ दिनों से एक बार फिर प्रोटोकॉल और शर्तों का उल्लंघन करते शहर के कई बार की शिकायतें मिल रही थी कि पब और बार में नाबालिक बच्चे और समय का पालन नहीं कर रहे थे. जिसको लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन और आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर ऐसे पब-बार को सील करने की कार्रवाई की गई है.
आगे भी करेंगे कार्रवाई- मनीष सिंह
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि युवा हमारे भविष्य होते हैं. उनमें संस्कार पैदा करने और उनकी पढ़ाई करने के लिए जिस प्रकार का प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए इन सब की अवहेलना की जा रही थी. उन्होंने कहा कि यह बात भी सही है कि जब शहर बढ़ता है यह सब चीजें इंटरटेनमेंट के लिए जरूरी होती है, लेकिन इंटरटेनमेंट ऐसा भी ना हो कि युवा पीढ़ी नशे की गर्त में चले जाएं.यह सब चीजों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी पब-बारों पर नजर रखी जा रही है.
डीएम ने कहा कि इसी क्रम में गुरुवार को तीन पब-बार को सील करने की कार्रवाई की गई है. एसडीएम अक्षय मरकाम और अबकारी टीम द्वारा कार्रवाई की गई. आगे भी जो शिकायतें आम जनता से मिलती है तो उसे देखा जाएगा.अगर प्रोटोकॉल और शर्तों का उल्लंघन होता है तो चाहे होटल हो ,रेस्टोरेंट या पब उनका लाइसेंस निरस्त कर उन्हें सील करने की कार्रवाई की करेंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)