Indore News: इंदौर में फुड पॉइजनिंग (Food Poisioning) के कारण कॉलेज की 22 लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित सेज यूनिवर्सिटी में पढ़ रही छात्राओं ने रविवार रात मेस का खाना खाया था. खाना खाते ही कई लड़कियों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी और दस्त होने लगा. उन्हें चक्कर भी आ रहे थे. इसके बाद हॉस्टल प्रबंधक को इसकी जानकारी दी गई. इनमें से कुछ लड़कियां खुद ही अस्पताल पहुंची. अन्य को हॉस्टल प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती करवाया. 

 

हॉस्टल प्रबंधक का दावा है कि छात्राओं ने बाहर का दूषित भोजन कर लिया था जिसके जिसके कारण वह बीमार पड़ी हैं. यह कहते हुए प्रबंधन ने पूरे मामले में अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, बीमार हुई लड़कियों का कहना है कि उन्हे मेस में सुबह का खाना रात को दिया गया जिससे उनकी तबियत बिगड़ी है. वहीं कॉलेज प्रबंधन द्वारा बाहर से खाना मंगाकर खाने के दावे पर लड़कियों का कहना है कि एक-दो लड़कियां तो बाहर का खाना खा सकती हैं लेकिन 22 लड़कियां एकसाथ तो ऐसा नहीं कर सकतीं. सभी ने मेस का ही खाना खाया है. 

 

अस्पताल में लड़कियों की हालत स्थिर
निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश लेखी ने ल़ड़कियों के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि  22 बच्चियां बीमार होकर हॉस्पिटल आई थीं. उनका तुरंत इलाज शुरू किया गया. इनमें से 13 लड़कियों को भर्ती कराया गया है. एक लड़की को आईसीयू में रखा गया है. करीब 9 लड़कियों का ओपीडी में इलाज चल रहा है. लड़कियों ने बताया कि उन्होंने सेज यूनिवर्सिटी की कैंटीन में खाना खाया था. इसके बाद वे फुड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं. उन्हें उल्टी, दस्त और चक्कर आने लगे. बेहोशी की हालत में वॉर्डन उन्हें लेकर आई थीं. सभी बच्चों के परिवारों को जानकारी दे दी गई है. अभी सभी की हालत स्थिर बनी हुई है. 

 

ये भी पढ़ें-