इंदौर में चार महिला अधिकारियों की समिति करेगी जांच, स्कूल में बच्ची से अश्लील हरकत का मामला
Indore News: इंदौर में स्कूल की घटना के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. एसडीएम की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम अश्लील हरकत मामले की जांच करेगी.

MP News: मध्य प्रदेश में बच्चियों के खिलाफ घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इंदौर प्रशासन ने बच्ची से अश्लील हरकत मामले में चार महिला अधिकारियों की समिति का गठन किया है. महिला अधिकारियों की समिति अश्लील हरकत के आरोप की जांच करेगी. बता दें कि निजी स्कूल में तीन वर्षीय छात्रा से कथित तौर पर अश्लील हरकत किए जाने के खिलाफ परिजनों का गुस्सा भड़क उठा था.
एसडीएम की अगुवाई में गठित समिति जांच करेगी कि क्या तीन वर्षीय छात्रा को निजी स्कूल में गलत तरह से छुआ गया था, या यौन उत्पीड़न हुआ था. समिति से जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. गुरुवार को स्कूल के कर्मचारी पर अश्लील हरकत का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
स्कूल में हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे. एक वीडियो में स्कूल प्रबंधन आक्रोशित अभिभावकों के सामने कर्मचारी से कथित घटना पर सवाल-जवाब करते नजर आ रहा था. स्कूल में परिजनों के हंगामे की खबर पुलिस को मिली.
बच्ची से अश्लील हरकत मामले में जांच समिति गठित
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आरोपी कर्मचारी से पूछताछ की. अब तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि तीन वर्षीय छात्रा के परिजनों से बात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है.
हालांकि, उनकी तरफ से अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है. बताया गया है कि आरोपी स्कूल बस का कंडक्टर है. स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बैठक की थी. मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है. जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. महिला अधिकारियों की समिति जांच कर रही है कि तीन वर्षीय स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत की गयी या यौन उत्पीड़न किया गया.
ये भी पढ़ें-
फिल्म शूटिंग का हब बना मध्य प्रदेश, कब हुई थी पहली शूटिंग?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
