Indore News: इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार छापे मार रही है. यह पता चला है कि उनके ठिकाने से डेढ़ करोड़ रुपये की नगदी के साथ-साथ अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. अभी भी सर्चिंग जारी है.
इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां सोमवार (16 दिसंबर) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम में छापा मारा था. इस टीम में मध्य प्रदेश के साथ-साथ बाहर के भी अधिकारी शामिल थे. कांग्रेस नेता अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री पर आरोप हैं कि उन्होंने क्रिकेट सट्टा, डिब्बा कारोबार और मनी लांड्रिंग के जरिए अवैध संपत्ति को अर्जित की है.
दुबई से लौटते समय ईडी ने हिरासत में लिया
कांग्रेस नेता के ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है. गोलू अग्निहोत्री को दुबई से लौटते समय ईडी की टीम में एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था. बताया जाता है कि इंदौर के अलावा कुछ और ठिकानों पर भी टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है. टीम की कार्रवाई पूरी होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी कार्रवाई की औपचारिक जानकारी दी जाएगी.
कौन हैं गोलू अग्निहोत्री?
गोलू अग्निहोत्री इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं. अभी गोलू अग्निहोत्री के घर पर सीआरपीएफ की टीम तैनात है.
कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल
ईडी के छापे के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ गोलू अग्निहोत्री के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भी आय से अधिक इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बताया जाता है कि इस जांच के दौरान और भी कई खुलासे हुए हैं ईडी की ओर से अभी औपचारिक जानकारी आना बाकी है.
ये भी पढ़ें
MP विधानसभा में हाथ में कटोरा लेकर पहुंचे कांग्रेस के विधायक, सरकार से मांगा कर्ज का हिसाब