Indore Congress Leader: इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में एक कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने वेयरहाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.


पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा.


इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच प्रभारी और एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक राऊ क्षेत्र के अयोध्या पुरी में रहने वाले कांग्रेस नेता व पूर्व पंचायत अध्यक्ष मनोज सुले ने अपने वेयरहाउस में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. 


 सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मनोज सूले फांसी के फंदे पर लटके हुए थे जिनका पुलिस ने शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. 


आत्महत्या की क्या है वजह?


कांग्रेस नेता मनोज सूले के पारिवारिक मित्रों और जानकारों के मुताबिक आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद और पैसे का लेनदेन बताया रहा है. वहीं यह बात भी सामने आई है उनका एक बेटा है जो 10 साल से अलग रह रहा था. वही एक सुसाइड नोट होने की भी बात सामने आई है जो कि सार्वजनिक नहीं हुआ है. परिजन के बयान के बाद और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आत्महत्या का क्या कारण है.


ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा ट्रेजरी ऑफिस में 5.23 करोड़ का स्टांप घोटाला, कैशियर और वेंडर के खिलाफ FIR दर्ज