कांग्रेस खुलकर कर रही NOTA का समर्थन, BJP की बड़ी टेंशन, इंदौर में बुलाई गई बैठक
Lok sabha Elections 2024: अक्षय कांति बम के बीजेपी जॉइन करने के बाद सीनियर नेता सुमित्रा महाजन नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि पार्टी को ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक बुलाई.
Congress Supports NOTA in Lok sabha Elections 2024: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम (Akshay Kanti Bam) के कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी जॉइन करने और और अपना नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का बयान सामने आया था. ताई ने इस मामले में नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी को ये सब करने की जरूरत नहीं थी.
इसके तुरंत बाद पार्टी के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम के साथ डैमेज कंट्रोल के लिए कल दोपहर एक प्रेस वार्ता आयोजित करवाई और मीडिया के सवालों के जवाब देने के लिए अक्षय बम को हाजिर कर दिया. इसके ठीक 10 घंटे बाद यानी बीती रविवार रात 10.00 बजे बीजेपी आलाकमान ने एक अहम बैठक आयोजित की और तमाम बड़े नेताओं को वर्चुअली तलब किया. हालांकि कहा जा रहा है कि ये बैठक इंदौर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आयोजित हुई.
सुमित्रा महाजन भी थीं बैठक में मौजूद
इधर बैठक से निकले मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि इंदौर में सभी विधायकों सहित तमाम बड़े नेताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें इस बात पर मंथन किया गया कि इंदौर में वोटिंग कैसे बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि सभी से यह कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग बनाने के प्रयास होना चाहिए.
इसके अलावा, बैठक में सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि यह बैठक मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए की गई है. 13 तारीख को इंदौर में वोटिंग होगी. उससे पहले इंदौर में आसपास की सीटों पर कैसे वोटिंग बढ़ाई जा सकती है, इस पर विचार मंथन किया गया.
बताई गई आपातकालीन मीटिंग की वजह
बीजेपी इंदौर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मीडिया से कहा कि इंदौर में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार अभियान चला रही है और इस अभियान के तहत दिल्ली आला कमान द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें इस बात का विचार किया गया कि इंदौर में वोटिंग के प्रतिशत को कैसे बढ़ाया जाए. उसके लिए पार्टी छोटे-छोटे स्तर पर काम कर रही है और अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी जारी कर रही है.
कांग्रेस कर रही नोटा की अपील
इंदौर में अक्षय कांति बम के बीजेपी जॉइन करने के बाद कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नही बचा और वो लोकसभा चुनाव से बाहर हो गई. अब कांग्रेस इंदौर लोकसभा सीट पर लोगों से अपील कर रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा नोटा का बटन दबाएं. इस मामले में अब कांग्रेस खुलकर नोटा दबाने की अपील लोगों से कर रही है.
ये सब देखकर इंदौर क्लस्टर प्रभारी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और तमाम वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली आलाकमान ने एक बैठक आयोजित की और इस बात पर जोर दिया कि इंदौर में किसी भी हाल में मतदान प्रतिशत कम नही होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: शहीद विक्की पहाड़े को सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, परिवार के लिए किया ये ऐलान