New Excise Policy in MP: इंदौर में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की नई शराब नीति का सड़क पर उतरकर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन में सैंकड़ों महिलाओं ने शिरकत की. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नशे के कारोबार को बंद करने की मांग की. विधानसभा क्रमांक 1 में पिछले कई महीनों से नई शराब नीति के खिलाफ कांग्रेस का लगातार आंदोलन चल रहा है. कल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को पत्र लिखकर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के आंदोलन में शामिल होने का न्योता दिया था.


नई शराब नीति के खिलाफ कांग्रेस की चिट्ठी


आज आंदोलन में उमा भारती के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस पैनलिस्ट एडवोकेट प्रमोद कुमार द्विवेदी ने कहा कि बीजेपी का चाल और चरित्र उजागर हो गया है. उन्होंने उमा भारती से नौटंकी बंद करने की मांग की. इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने नई शराब नीति के खिलाफ 80 किलो 700 ग्राम का खत लिखा है. 3 वार्ड की महिलाओं की तरफ से लिखी गई चिट्ठियां नई शराब नीति के खिलाफ आम लोगों का आक्रोश है. चिट्ठियां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के वजन से भी ज्यादा लिखी गई हैं.


MP News : मध्य प्रदेश के 21 हजार 77 स्कूलों में हैं एक-एक शिक्षक, इतने शिक्षकों की है जरूरत


कहा-मुख्यमंत्री से ज्यादा वजनी हैं चिट्ठियां


सभी चिट्ठियों को मुख्यमंत्री शिवराज के नाम संभागायुक्त पवन शर्मा को सौंपने गए थे. प्रतिनिधि के रूप में आए अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने चिट्ठियों को लेने से मना कर दिया. काफी बहस के बाद कहा गया कि चिट्ठियों को ही ज्ञापन समझा जाए लेकिन फिर भी मना कर दिया. प्रमोद द्विवेदी का कहना है कि अब चिट्ठियां डाक विभाग के माध्यम से गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाई जाएगी ताकि शराबबंदी पर नेताओं के दिखावे को जाहिर किया जा सके. प्रेस वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला, राजेश चौकसे, दीपू यादव, प्रेम खड़ायता, चिंटू चौकसे, अनिल खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. 


Monkeypox Guidelines : मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए MP सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इस तरह पहचान सकते हैं