Indore Congress Meeting: कहते हैं मध्य प्रदेश की राजनीति का सेंटर भले ही राजधानी भोपाल हो लेकिन इंदौर से ही राजनीतिक पैंतरे फेंके जाते हैं जो समूचे प्रदेश में राजनीति की दिशा और दशा तय करते हैं. इंदौर में यूं तो बीते 2 दशकों से बीजेपी का पलड़ा भारी है, बावजूद इसके यहां कांग्रेस अपनी छाप छोड़ने के लिए जमकर मेहनत करती है. हालांकि कांग्रेस भले ही मजबूत विपक्ष के रूप में इंदौर में काम न कर पाई हो लेकिन चुनाव के पहले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में एकजुटता देखी जाती है.
आने वाले समय में चुनाव आयोग नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस भी बीजेपी की तर्ज पर बूथ स्तर पर मजबूत होना चाहती है. इस बीच शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने एक बड़ी बैठक बुलाई, जिसमें ये बताया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित किया जाए. कांग्रेस की बैठक में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक को बताया कि किसी भी हालत में मतदाता सूची की धांधली को उजागर करें.
मतदाता सूची में भाजपा ने की धांधली: सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर बताया कि मतदाता सूची में भाजपा द्वारा धांधली की गई है, जिसके तहत उन्होंने बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता जोड़े हैं. इसलिए हर कांग्रेसी का ये दायित्व होना चाहिए कि वो वार्ड और बूथ स्तर पर मतदाता सूची का बारिकी से अध्ययन कर फर्जी नामों को उजागर करें.
वहीं फर्जी नामों को उजागर करने के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने भी सहमति जताई. इधर, गांधी भवन कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने निगम के 85 वार्डों में प्रभारी बनाने की घोषणा की और कहा कि हर वार्ड में हर प्रभारी वरिष्ठ नेताओं, संगठन के पदाधिकारी और वार्ड के नेताओं से तालमेल बनाकर रखें और मतदाता सूची के फर्जीवाड़े की जानकारी साझा करें.
ये भी पढ़ें-