Vidhayak Trophy 2023: इंदौर के कांग्रेस विधायक (Congress MLA) संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने पिछले दिनों क्षेत्र के करीब 600 बुजुर्गों को अयोध्या (Ayodhya) की धार्मिक तीर्थ यात्रा करवायी थी. इसके बाद वे अब यहां के युवाओं को साधने के लिए युवा ट्रंप कार्ड खेल का आयोजन कर रहे हैं. विधायक ने अपने क्षेत्र के युवाओं की करीब 200 टीमों के बीच क्रिकेट महाकुंभ का आगाज किया है.


वोटरों को आकर्षित करने की पहल 
कांग्रेस पार्टी के इंदौर शहर विधानसभा एक के विधायक संजय शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले अपनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 17 वार्डों को ध्यान में रखते हुए लोगों को किसी भी तरह आकर्षित करने में जुटे हुए हैं. इसकेू लिए पिछले कुछ समय पहले ही उन्होंने अयोध्या की धार्मिक यात्रा का आयोजन किया. इसमें करीब 600 बुजुर्गों के साथ वे भी आयोध्या गए और उन्हें दर्शन कराया. ऐसा कर उन्हें साधने की कोशिश की गई. 


टूर्नामेंट में भाग ले रहीं 200 टीमें
विधायक संजय शुक्ला ने अब क्षेत्र के युवाओं को भी साधने का काम शुरू कर दिया है. विधायक संजय शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 टीमों के भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की है. अब इस आयोजन से वे युवाओं को कितना साध पाते हैं, यह तो समय ही बताएगा. लेकिन, युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका जरूर मिल रहा है. 


जानिए, क्या बोले विधायक 
विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि युवाओं में खेल भावना का विकास करने और उन्हें खेल गतिविधियों में अग्रसर करने के लिए इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र के युवा खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को विधायक ट्राफी 2023 का नाम दिया गया है. इसका आगाज पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया, विधायक विशाल पटेल व पूर्व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के आतिथ्य में किया गया.


चुनाव करीब आने दें, तब बताएंगे 
इधर, बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भी इसी विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर अपनी दावेदारी कर रहे हैं. जब उनसे कांग्रेस विधायक द्वारा युवाओं को साधने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि अभी हम कुछ नहीं कहेंगे. चुनाव करीब आने दीजिए, फिर हम बताएंगे कि युवा किस पार्टी के साथ हैं. अभी कुछ भी बोल कर क्या करना है. सब कुछ समय पर साफ हो जाएगा.


यह भी पढ़ें : Khatima News: एमपी से 40 लाख की ठगी कर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने खटीमा से दबोचा, खाते में मिले इतने लाख रुपये