एक्सप्लोरर
Advertisement
Indore News: इंदौर में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, PM Modi और सीएम शिवराज के मुखौटे पहनकर जताया विरोध
इन्दौर शहर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. इस दौरान पीएम मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुखौटे लगाकर प्रदर्शन किया गया.
इंदौर: देशभर में पहले पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) फिर एलपीजी गैस (LPG Gas) और उसके बाद सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई के बोझ तले पूरी तरह दबा दिया गया है. वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम में तो हर रोज इजाफा कर आम जनता को झटका दिया जा रहा है. बहरहाल लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे है. इंदौरवासी भी मंहगाई से त्रस्त हैं. इसी के चलते सोमवार सुबह कांग्रेस (Congress) कमेटी द्वारा यशवंत रो स्थित कांग्रेस कार्यालय पर महंगाई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. साथ ही राज्य सरकार को बढ़ती महंगाई पर घेरा गया.
पेट्रोल -डीजल के हर रोज दाम बढ़ाकर बीजेपी सरकार जनता को दे रही झटके
वहीं कांग्रेसी नेता देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि देश में पेट्रोल -डीजल के हर रोज दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम जनता की सुबह की गुड मॉर्निंग की जगह महंगाई की गुड मॉर्निंग कर दी है. इस प्रर्दशन के माध्यम से पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान का मुकुट लगाकर बढ़ती महंगाई मूल्य वृद्धि का विरोध जताया गया है. इस दौरान प्रदेश की आम जनता को यह बताया गया कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद तत्काल देश में तेल, गैस, पेट्रोल में लगातार मूल्य वृद्धि कर दी है.
महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर
गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किये जा रहे है. लेकिन महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है उल्टा हर दिन चीजे और ज्यादा महंगी हो रही है. इस कारण आम जनता के घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि इस महंगाई में कैसे वो गुजारा करें.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion