Indore Water Crisis: इंदौर में पानी की समस्या के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने मटका लेकर किया विरोध
Water Crisis: इंदौर में हो रही पानी की समस्या के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मटका लेकर विरोध किया. रहवासियों का आरोप है कि निगम अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी पानी की समस्या हल नहीं हो रही है.
![Indore Water Crisis: इंदौर में पानी की समस्या के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने मटका लेकर किया विरोध Indore Congress protest against Nagar Nigam demands water crisis be solved ANN Indore Water Crisis: इंदौर में पानी की समस्या के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने मटका लेकर किया विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/5b79a4ed929c223509aaa7e81e435c9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Water Crisis in Indore: इंदौर में हो रही पानी की समस्या के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मटका लेकर विरोध किया. भीषण गर्मी के साथ शहर में लगातार पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. रहवासियों का आरोप है कि निगम अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है. रहवासियों को दूर-दूर तक एक बाल्टी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. लेकिन अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया बना हुआ है.
नगर निगम के खिलाफ लोगों का उतरा गुस्सा
नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ मैदान में उतरकर मोर्चा संभाला. आज दोपहर हरसिद्धि जोन का हाथों में मटके लेकर घेराव किया. जोनल ऑफिस के बाहर रहवासियों ने मटका फोटकर विरोध प्रदर्शन किया और क्षेत्र में जल समस्या का जल्द निपटान करने के लिए जोनल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि पानी के बिना लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जल संकट को दूर करने का मिला आश्वासन
निगम के जोनल अधिकारी पीएस कुशवाहा ने प्रदर्शनकारी जायसवाल की चाल के निवासी हैं और सभी लोग किराएदार हैं. उन्होंने बताया कि मकान मालिक ने अभी तक नल कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं दिया है और नर्मदा लाइन नहीं जोड़ी गई है. फिलहाल टंकी रखकर पानी का वितरण किया जा रहा है. रहवासियों ने पानी की समस्या बताई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्या को जल्द हल कर दिया जाएगा.
Indore News: पिछली बारिश से नगर निगम ने नहीं ली सीख, इन इलाकों में इस बार हो सकता है जलजमाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)