Indore: बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन, MLA संजय शुक्ला बोले जनता को मीठा जहर दे रही है BJP सरकार
Indore News: बिजली कटौती की समस्या के चलते कांग्रेस (Congress) ने एमपीईबी कार्यालय पर प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Indore Congress Protest Over Electricity Cut: इंदौर (Indore) शहर में बिजली कटौती (Electricity Cut) की समस्या देखने को मिल रही है. जन समस्या और विद्युत कंपनी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में गुरुवार को एमपीईबी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार बढ़े हुए बिजली के बिल भेज दिए जा रहे है. कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार पैसे कमाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए की बिजली दिल्ली (Delhi) और राजस्थान (Rajasthan) में बेच रही है. यहां ना किसानों को और ना ही जनता को पर्याप्त बिजली नही मिल पा रही है.
सिर्फ दिखावा कर रही है सरकार
दरअसल, मध्य प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है. अघोषित बिजली कटौती को लेकर इंदौर में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पोलो ग्राउंड स्थित एमपीईबी के ऑफिस पर बिजली कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने एमपीईबी के सीजीएम को एक ज्ञाप भीन सौंपा. वहीं, विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपी लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कर रही है. कोरोना काल में गरीब जनता के बिजली के बिल माफ कर दिए थे लेकिन बाद में वापस ले लिए गए. ये सरकार ने केवल दिखावा कर रही है जिससे आम जनता परेशान हो रही है.
परेशान है जनता
विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि फिलहाल ज्ञापन के माध्यम से हम अपनी बात कहने आए हैं. अगर हमारे ज्ञापन पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में शहर के प्रत्येक विद्युत केंद्रों पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. लगातार किसान और आम जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे क्योंकि जनता परेशान है. आने वाले 2023 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में काबिज होगी.
बढ़ गया है खर्चा
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते आज आम आदमी पर 4 हजार प्रति माह अतिरिक्त खर्चा बढ़ गया है. डीजल-पेट्रोल और खाद्य सामग्री पर जो काम कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में करके दिखाया वो बीजेपी सरकार नहीं कर सकी है. बीजेपी सरकार जनता को मीठा जहर दे रही है. विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि अगर जनता को जहर देना ही है तो धीरे-धीरे देने के बजाय एक बार में दे दो और पूरे देश में राज करें. मामले को लेकर एमपीईबी के सीजीएम रिंकेश कुमार बेस का कहना है कि शहर कांग्रेस की तरफ से बिजली कटौती और विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन को आगे प्रेषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: