Madhya Pradesh News: इंदौर (Indore) नगरीय निकाय चुनाव के बाद से ही निगम व्यापारियों पर विज्ञापन बोर्ड नीति टैक्स लागू करने जा रहा है. वहीं इसका असर सीधे व्यापारियों के जेब पर पड़ने वाला है. दीपावली के पहले व्यापारियों के साथ खड़े होकर कांग्रेस पार्टी ने इस विज्ञापन नीति का विरोध किया. दरअसल, कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार को इंदौर नगर निगम की जबरिया टैक्स नीति, नई होर्डिंग नीति के विरोध में शहर कांग्रेस, पार्षद दल, युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सभी 85 वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और इस नीति का विरोध किया गया.


कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि नगर पालिका निगम की विज्ञापन बोर्ड नीति का विरोध किया गया. व्यापारिक क्षेत्र सियागंज में व्यापारियों से पहले मुलाकात की गई और उन्हें  बीजेपी निगम परिषद की नई बोर्ड नीति से व्यापारी पर कितना आर्थिक बोझ बड़ेगा वो बताया गया. इसके बाद गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.


सीयागंज से लेकर वेयर हाउस रोड पर पैदल मार्च


व्यापारियों को साथ लेकर एक पैदल मार्च पूरे सीयागंज से लेकर वेयर हाउस रोड पर निकाला गया. इस दरमियान व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर निगम की बोर्ड नीति का घोर विरोध किया.


व्यापारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जताया विरोध
इधर व्यापारियों ने कहा कि एक ओर जहां बाजार में व्यापार नहीं हो पा रहा है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा अलग-अलग टैक्स का भार व्यापारियों के ऊपर दिया जा रहा है. इसी विरोध में व्यापारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर निकले जिस पर लिखा था नगर निगम की बोर्ड नीति का हम व्यापारी विरोध करते हैं. साथ ही नगर निगम हाय-हाय नगर निगम की तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए गए.



ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में धनतेरस पर होगी धनवंतरी की पूजा, कांग्रेस ने सरकार को दी यह सलाह