Indore News: देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद्य तेल के दाम में बेतहाशा इजाफा होने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. महंगाई से जनता त्राहिमाम कर रही है. इंदौर में कांग्रेस ने महंगाई का विरोध अनोखे तरीके से किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीबों को शेखचिल्ली नामक स्टॉल लगाकर 1 रुपये में कचौरी, जलेबी, पोहा उपलब्ध कराया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने स्टॉल से एक रुपए में खरीदकर मनपसंद कचौरी, समोसा, पोहा और चाय का लुत्फ उठाया.


महंगाई का विरोध शेख चिल्ली स्टॉल लगाकर


विरोध प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट प्रमोद कुमार द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि शेख चिल्ली बन देश की जनता को सपने दिखाए कि सत्ता में आने पर तेल, रसोई गैस सस्ती होगी. लेकिन अब सब कुछ सामने है. रसोई गैस की कीमत 1000 के पार हो गई और पेट्रोल डीजल कब का शतक लगा चुके हैं. खाने का तेल 190 के करीब हो गया है. सस्ती है तो बस इंसान की जान. दारू को छोड़कर बाकी सब महंगा है.


MP News: सरकारी राशन की दुकान पर अगर बायोमैट्रिक्स से राशन न मिले तो परेशान न हों, सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था


कांग्रेस ने बेचा 1 रुपए में कचौरी, जलेबी, पोहा


उन्होंने कहा कि देश में शेख चिल्ली की सरकार है. उनका कहना है कि एक रुपये के सिक्के रिजर्व बैंक ने बंद नहीं किए बल्कि महंगाई के कारण अब चलन में नहीं है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने शेख चिल्ली स्टॉल लगाकर 1 रु में कचौरी, समोसा बेचकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने बढ़ती महंगाई के खिलाफ आने वाले दिनों में और भी प्रदर्शन जारी रखने की बात कही. विरोध प्रदर्शन का आयोजन एयरपोर्ट रोड पर बीएसएफ कार्यालय के सामने किया गया. 


Jabalpur News: जबलपुर के गांवों में खरीद कर पी रहे हैं पानी, सरपंच इस तरह करते हैं पीने के पानी की व्यवस्था