Indore News: इंदौर में मच्छरों के प्रकोप ने लोगों की नींद हराम कर दी है. मच्छरों से तंग आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा पर मंगलवार को अनूठा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर महापौर हमारा मस्त है जनता उससे त्रस्त है के नारे लगाए. पिछले कई दिनों से बारीक मच्छरों के कारण लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी पहनकर गाड़ी चलाई और हाथों में मॉस्किटो किलर बैट लेकर प्रदर्शन किया. रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पड़ी. राहगीरों ने भी अनूठे प्रदर्शन को रुककर समर्थन दिया.


बढ़ते मच्छरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग


आरोप है कि इंदौर नगर निगम मच्छरों से बचाव का कोई उपाय नहीं कर रहा है. महापौर और इंदौर नगर निगम कर्मचारियों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का खिलाफ फूटा. कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने कहा कि काफी दिनों से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है. मच्छरों के आतंक से शायद ही कोई परिवार अछूता हो. इंदौर की जनता परेशान हो चुकी है. मलेरिया, डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. नगर निगम का कर्तव्य है कि फॉगिंग मशीन से बढ़ रहे मच्छरों को कंट्रोल करे.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन


फॉगिंग मशीनों को बंद कर दिया गया है. निगम की सेवा की लोगों को जरूरत है. निगमकर्मी ओर अधिकारी जनता को डराने के अलावा दूसरे कामों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लापरवाह निगम कर्मियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मच्छरदानी के अंदर बैठकर मोटरसाइकल चलाई. लोगों में मच्छर मारने के रैकेट बांटकर बताया गया कि खुद की सुरक्षा कैसे करनी है. खुद को साधन जुटाने पड़ेंगे. नगर निगम प्रशासन को जगाने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया गया है.


MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम फेस की तस्वीर साफ, ये हैं कांग्रेस और बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा