Indore Accident News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर हुए भीषण सड़क हादसे में एक 50 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, 6 परिवारों के आशियाने पूरी तरह से जमींदोज हो गए. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
दरअसल, पूरी घटना सोमवार देर रात इंदौर के खुडेल थाना क्षेत्र के नेमावर रोड स्थित देवगुराड़िया की है, जहां एक कंटेनर अनियंत्रित होकर 6 घरों में जा घुसा. इसके कारण घर के बाहर सो रहे एक 50 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई. हालांकि, गनीमत रही कि बाकी लोग घर में सो रहे थे, जिससे वह मामूली रूप से घायल हुए. अचानक घुसे कंटेनर से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया. जेसे ही कंटेनर घर में घुसा तो दीवारे गिरने लगीं, जिससे कई लोग घायल हुए.
देर रात दो बजे हुआ ये हादसा
खुड़ेल पुलिस के अनुसार घटना बीती रात करीब 2.00 बजे की है, जब मृतक शंकरलाल (जो पेशे से ड्राइवर थे) घर के बाहर से रहे थे. ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्चे गोपाल, श्रवण और प्रतीक्षा सहित मृतक के भाई नरेंद्र और उनके बच्चे भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है.
जांच में सामने आया है कि कंटेनर का ड्राइवर नशे की हालत में था, जो ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका. इसके चलते यह भयानक हादसा हुआ है. वहीं, घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
गौरतलब है कि बीते दिनों अंधाधुन गति से चल रहे चार चालक ने 10 से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: MP: NSUI ने स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर चिपकाया पोस्टर- 'डॉ. बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान'