Indore News: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया अनूठा प्रदर्शन, 2 सूत्रीय मांगों को लेकर बजाई ताली-थाली
Madhya Pradesh News: आंदोलन के तीसरे दिन गुरुवार को संविदा कर्मचारियों द्वारा हाथों में थालियां लेकर छोटे चम्मच से उसे जोर-जोर से बजाया गया.
MP News: इंदौर में संविदा कर्मचारियों द्वारा अनूठा प्रदर्शन किया गया. संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों कों लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए ताली-थाली बजाकर सोई सरकार को जगाने की कोशिश की गई. दरअसल संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले तीन दिन से प्रदर्शन किया जा रहा है. इसे लेकर लेकर सीएमएचओ कार्यालय के पीछे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद करके हड़ताल कर रखी है. आंदोलन के तीसरे दिन गुरुवार को संविदा कर्मचारियों द्वारा हाथों में थालियां लेकर छोटे चम्मच से उसको जोर-जोर से बजाया गया.
2 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
संविदा कर्मचारी दिनेश शाहू ने बताया कि वे अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को तीसरे दिन सबके द्वारा सोई हुई सरकार को जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया गया. वहीं कोरोना की दस्तक के सवाल पर खेद जताते हुए उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि मरीजों की सेवा करें, लेकिन सरकार है कि हमारी बात सुनने को तैयार ही नहीं है.
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों के हौसले को देखकर ऐसा लगता तो नहीं है कि प्रदर्शन जल्दी समाप्त होगा. यदि महामारी ने अपना रंग दिखाना शुरू किया तो इस बात से भी इनकार नहीं है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यकता कोरोना के दौरान सरकार को पड़ेगी. अब यह देखना होगा कि क्या सरकार संविदा कर्मचारियों की बात समय रहते मानेगी और कर्मचारी कब और कैसे काम पर लौटेंगे.
बता दें कि कुछ दिन पहले एमवाय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कर्मीयों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया था. इस आंदोलन के दौरान तीसरे दिन नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा एमवाय हॉस्पिटल परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया था. वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि यदि समय रहते हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगी और अलग-अलग स्वरूप में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
Indore: भागवत कथा में महिलाओं को दिलाई गई शपथ, लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को पर कही ये बात