Indore Corona Case: मध्य प्रदेश के टॉप हॉटस्पॉट में शामिल इंदौर में 614 ऐसे स्थान हैं जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं. इसके अलावा इंदौर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मरने वालों के रिकॉर्ड में तीन और नाम दर्ज हो गए. अभी तक इंदौर में कोरोना से 1403 लोगों की मौत हो चुकी है.
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा लगातार कोरोना से बचाव और प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिसका परिणाम यह है कि मध्य प्रदेश के टॉप हॉटस्पॉट में इंदौर सबसे ऊपर है. इंदौर में शुक्रवार को भी रिकॉर्ड तोड़ 3169 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. सबसे चिंताजनक खबर यह है कि कोरोना से शुक्रवार को तीन और लोगों की मौत दस्तावेजों पर दर्ज की गई. इंदौर में वर्तमान में 20340 सक्रिय उपचाररत मरीज हैं. इनमें से कुछ मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इन खबरों के बीच राहत देने वाली बात यह है कि शुक्रवार को ओमीक्रोन वेरिएंट का एक भी मरीज सामने नहीं आया है. पहली और दूसरी लहर में भी इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इंदौर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
डेल्टा वेरिएंट को लेकर कलेक्टर चिंतित
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर चिंतित है. उन्होंने इंदौर वासियों से अपील की है कि वे मास्क पहने और गाइडलाइन का पालन करें. कोरोना का डेल्टा वेरिएंट अभी भी लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. इस वेरिएंट से ग्रसित मरीजों को ऑक्सीजन की भी अधिक जरूरत पड़ रही है, इसके अलावा मरीजों को हॉस्पिटलाइज भी करना पड़ रहा है.
पॉजिटिविटी की दर 4 फीसदी के भीतर
शुक्रवार को इंदौर में 12144 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई. इनमें से 3169 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 3.8फीसदी आंकी गई. सबसे बड़ी बात यह है कि 161 लोग दोबारा से पॉजिटिव पाए गए हैं. इंदौर में आरटीपीसीआर टेस्ट के जरिए अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है. जबकि एंटीजन टेस्ट से भी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें :