Indore Corona Cases: मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना अपने पैर पसार चुका है. शहर में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,784 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 1,905 मामले सामने आए थे. हालांकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भले ही कम हुआ हो लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता दिखाई दे रहा है.

 

शहर में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. वहीं इंदौर में सैंपलिंग का काम भी लगातार जारी है. बीते 24 घंटों में 10,432 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें से 1784 केस पॉजिटिव मिले हैं. इन केस के पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 14,203 हो चुकी है. वहीं राहत देने वाली बात यह है कि शनिवार को 3,658 मरीज डिसचार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं.

 

जनवरी में अब तक 31 मरीजों की कोरोना से मौत

 

स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस सैत्या के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट जरूर आई है, लेकिन शनिवार को 6 मौतें भी दर्ज की गई है. हालांकि इनमें से 5 किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. फिलहाल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,426 हो गया है. जनवरी माह में अब तक 31 मरीजों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है.

 

ये भी पढ़ें-