Indore Corona Cases: इंदौर शहर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है. शहर में संक्रमण बढ़ता जा रहा है और रोजाना नए मामलों का उजागर होना जारी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 621 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 3 दिनों से इंदौर में लगातार मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. कोरोना के 500 से ज्यादा रोजाना मरीज मिल रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में पाए गए 621 कोरोना के नए मरीज
जानकारों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर असर दिखाने लगी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों में भी वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटों में 621 नए कोरोना मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन को भी परेशान कर दिया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार बड़े स्तर पर संक्रमण की जांच के लिए सैंपलिंग कर रहा है. संक्रमितों का इलाज के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की गई हैं.
तीसरी लहर को देखते हुए कोविड केयर सेंटर शुरू
तीसरी लहर और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कई कदम उठा रहा है. शहर में कोरोना मरीजों के लिए एक बार फिर कोविड केयर सेंटरों की शुरुआत की गई है. साथ ही विभिन्न निजी अस्पताल और शासकीय अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की सख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.