(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Corona Cases: कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार इंदौर से राहत भरी खबर, फिर भी क्राइसिस कमेटी ने दी ये चेतावनी
कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से राहत भरी खबर है. हालांकि क्राइसिस कमेटी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
Indore Corona Case: कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले से आज राहत भरी खबर है. कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों से ज्यादा कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की है. जिले की कोरोना बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में कोरोना से 21,04 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि जिले में 1963 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इससे स्थिति तो साफ है हालांकि फिरभी क्राइसिस कमेटी ने चेतावनी दी है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
इंदौर में 22 जनवरी को कोरोना के 3372 मामले सामने आये थे जो दूसरे दिन 23 जनवरी को 2665 नये केस थे और 24 जनवरी की रात 19, 63 नये मामले सामने आये थे. दो दिनों के भीतर मामले में 40 फीसदी गिरावट देखी गई है.
क्राइसिस कमेटी के सदस्य डॉ निशांत खरे ने कहा कि जिले में कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट एक अच्छा संकेत है और कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि हम कोरोना के पीक को पार कर चुके हैं.
यदि कोरोना संक्रमण को मामलों में गिरावट का यह ट्रेंड अगले एक सप्ताह तक कायम रहता है तब कोरोना के पीक के बारे में कुछ ठोस रूप में कहा जा सकता है. बता दें कि इंदौर और उज्जैन डिविजन के तहत आठ जिलों में नये कोरोना मामले डबल डिजिट में दर्ज हुए हैं. 12 नये मामले आगर और मालवा में, 22 नये केस मंदसौर, 33 नये केस शाजापुर, 35 नये केस नीमुच, 72 नये केस झाबुआ, 80 नये केस खंडवा, 83 नये केस देवास और 98 नये केस उज्जैल जिले में सामने आये हैं.
इसे भी पढ़ें :