Indore news: इंदौर में पिछले 24 घंटे में 62 मामलों में कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, इंदौर में कोरोना का कहर एक फिर से बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर दिन की जा रही रैंडम सैंपलिंग के अंतर्गत लिए गए करीब 7000 नागरिकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.


सैंपल की जांच की रिपोर्ट शुक्रवार देर रात को जारी की गई. रिपोर्ट के अनुसार 62 लोगों में कोरोना के संक्रमण के पाए गए हैं. इन सभी में संक्रमण के लक्षण भी मिले थे. हाल ही के दिनों में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में नागरिक एक साथ एक ही दिन में कोरोना वायरस के शिकार पाए गए हैं.  वहीं इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएम सेतिया के अनुसार शुक्रवार जो कोरोना पॉजिटिव के मामले पाए गए हैं उसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं.


बहरहाल इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं बावजूद इसके आम लोगों द्वारा शहर में सामाजिक दूरी व मास्क का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसका का असर जा सकता है. बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को खुद ही भोपाल में कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए बनाये विशेष कोविड सेंटर और कोविड अस्पताल का जायजा लिया और वहां मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली.  


इसे भी पढ़ें :


Indore News: इन्दौर में दो युवकों के प्यार पर परिजनों ने लगाया पहरा, एक ने उठाया घातक कदम


Ujjain News: उज्जैन में बच्चों के वैक्सीन को लेकर उत्साह, जानिए यहां कितने बच्चों को लगेगा टीका