Indore Corona News: मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारते हुए नजर आ रहा है. शहर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में 32 नए केस सामने आए हैं. यह इंदौर शहर के लिए चिंता का विषय बन चुका है. शहर में लगभग 2 से 3 महीने बाद 32 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके पहले भी 27 कोरोना पॉजिटिव केस इंदौर में आए थे. जिसके बाद बढ़ते केस ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
7153 सैंपल में 32 पॉजिटिव
दरअसल इन्दौर शहर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं और काफी समय के बाद शहर में 32 केस मिले हैं जो कि कोरोना का बड़ा ब्लास्ट कहा जा सकता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सैत्या के अनुसार शहर में सैंपलिंग भी लगातार बढ़ाई जा रही है. बीते 24 घंटों में 7153 सैंपल की जांच की गई है जिसमें से 32 केस पॉजिटिव मिले हैं. इन 32 केस के पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 167 हो चुकी है. शहर में बढ़ते कोरोना मरीजों के पीछे लोगों की लापरवाही भी नजर आ रही है.
बाजारों में काफी भीड़
प्रशासन द्वारा कई अभियान चलाए जानें कि बात तो की जा रही है. वहीं दूसरी ओर नए साल के चलते भी बाजारों में काफी भीड़ है. साथ ही शहर में लगातार राजनीतिक आयोजन और रैलियां भी की जा रही हैं. मालवा उत्सव भी किया जा रहा है जिसे प्रशासन अनदेखा कर रहा है जहां खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:
Agra News: आगरा में ओमिक्रोन के खतरे के बीच भी लोग नहीं हो रहे जागरूक, कोरोना की दूसरी खुराक नहीं लेने वाले लोगों की संख्या है अधिक