Indore Corona Cases Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक बार फिर से कोरोना ने कहर बरपाया है. यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य विभाग केआंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को इंदौर में कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं. दरअसल कोरोना की तीसरी लहर का असर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर शहर में देखने को मिला था.
जनवरी महीने में इंदौर में सभी रिकॉर्ड टूटते हुए 24 घंटे में ही कोरोना के 3372 नए मरीज पाए गए थे. अब कोरोना की तीसरी लहर लगभग जा चुकी है और संक्रमित मरीजों में कमी आई थी. वहीं एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 24 घंटे में 29 हो गई है, जो मार्च महीने के बाद इतनी संख्या में नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के ओर से जारी की गई कोरोना बुलेटिन में 24 घंटे में कुल 210 टेस्ट सैंपल में से 29 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दूसरी तरफ कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 100 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने दी लोगों के ये सलाह
स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार यह वे मरीज हैं, जो किसी बीमारी के चलते अपनी जांच करवाने आए थे और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी मरीज ए सिंप्टोमेटिक हैं, जो स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं. फिलहाल सभी मरीजों की हालत सामान्य है. आपको बता दें कि इंदौर जिले में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-