Corona Cases Increase in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में अब कोरोना डराने लगा है. यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 55 मरीज मिल चुके हैं. एक दिन पहले ही 27 केस सामने आए थे. प्रदेश में मिलने वाले कोरोना के मामलों में आधे से ज्यादा इंदौर में ही आ रहे हैं. इस बीच इंदौर से दुबई जा रही एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
इससे पहले भी एक यात्री को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जाने से रोक दिया गया था. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सेतिया के अनुसार बुधवार सुबह दुबई जाने के लिए महू से इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची महिला का कोरोना जांच करवाया गया तो वह पॉजिटिव निकली. यह बात भी सामने आ रही है कि महिला दुबई की रहने वाली है और अपने परिचित के यहां महू आई थी. महिला दुबई में सिनोफार्म के दो डोज और फाइजर के दो डोज लगवा चुकी हैं, यानी वे कोविड-19 की दो अलग-अलग वैक्सीन के चार डोज ले चुकी हैं.
महिला दुबई के लिए हुई रवाना
इसके बाद भी महिला को कोरोना जांच में पॉजिटिव आना सबको चौंका रहा है. वहीं महिला के पॉजिटिव होने के बाद भी दुबई यात्रा के लिए अनुमित देने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि महिला की इंदौर एयरपोर्ट पर भी रैपिड एंटीजन के द्वारा टेस्ट किया गया था, जिसमें वो नेगेटिव आई थी. फिलहाल महिला दुबई रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ें-
Kalicharan Arrested: आखिर कैसे शिकंजे में आए कालीचरण महाराज? एक गलती ने सलाखों के पीछे पहुंचाया