Indore Corona Update: इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. देर रात जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के आधार पर इंदौर में 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. दरअसल कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रशासन जहां लगातार सख्त कदम उठा रहा है वहीं शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. सोमवार को इंदौर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर इंदौर में 27 नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि लगातार विभाग द्वारा सैम्पलिंग का कार्य जारी है.


फुली वैक्सीनेटेड थे सभी 9 ओमिक्रोन संक्रमित मरीज


बताते चलें कि ओमिक्रोन को लेकर भी इंदौर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है. ओमिक्रोन के 9 मरीज सामने आने के बाद प्रशासन सख्त नजर आ रहा है वहीं बढ़ते आंकड़े अब शहर में चिंता का विषय बन रहे हैं. प्रशासन लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील कर रहा है. गौरतलब है कि नए वेरिएंट से संक्रमित 9 मरीज फुली वैक्सीनेटेड थे. इसी वजह से ओमिक्रोन से संक्रमित होने के बावजूद उनकी स्थिति सामान्य रही. इन 9 मरीजों में से एक को तो 5 दिसंबर को ही बूस्टर डोज भी लग चुकी थी. 


यह भी पढ़ें-


MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम की मार, कड़ाके की ठंड के बीच हो रही है बारिश


MP Board Class 10 & 12 Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अब इस तारीख तक कर सकते हैं एप्लीकेशन में सुधार, जानें डिटेल्स