Indore Corona Hotspot Areas: मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में कमी आई है. हालांकि मंगलवार को एक बार फिर नए मरीज बढ़े हैं. इस बीच इंदौर में कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी कमी आने लगी है. इंदौर में दस से अधिक नए कोरोना संक्रमण वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या रविवार तक 15 हो गई है, जो पहले 22 थे. जिले में 30 जनवरी यानी रविवार को 9,014 टेस्ट किए गए थे और 1,197 केस पॉजिटिव मिले थे.


हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मामले विजय नगर में दर्ज हुए थे, जहां कोरोना के 34 नए मरीज मिले. इसके बाद आरआरकेट कॉलोनी में 29 मामले, सुदामा नगर में 27, बाणगंगा में 23, महालक्ष्मी नगर में 21 मामले सामने आए. अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों की बात करें तो सिलिकॉन सिटी, खजराना और राऊ में 17-17 मामले दर्ज किए गए. जिले में कुल 396 क्षेत्रों से कोरोना के नए मामले सामने आए, जिनमें 15 हॉटस्पॉट भी शामिल थे और यह पिछले दो हफ्तों में सबसे कम था.


विजय नगर में आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले


एमजीएमसीसी के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के एचओडी डॉ. सलिल सकले ने बताया कि जिले में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है और पॉजिटिविटी रेट के साथ-साथ ट्रांसमिशन रेट और हर दिन के मामलों में भी गिरावट हो रही है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर में 1 जनवरी से अब तक जिले के विजय नगर में सबसे ज्यादा 836 मामले सामने आए. सुदामा नगर में 781, महू में 639, महालक्ष्मी नगर में 567 मरीज मिले. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को इंदौर में कोरोना के 1438 लोग पजिटिव पाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Indore Corona News: कोरोना के चलते नहीं मिल रहे एयरलाइंस को यात्री, यात्रियों की संख्या में आई भारी गिरावट


Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में दर्दनाक हादसा, खेलते-खेलते नाले में गिरने से दो मासूम बहनों की मौत