Indore Corona News: इंदौर में कोरोना के इलाकेवार विश्लेषण से खुलासा हुआ है कि रोजोाना संक्रमण में गिरावट के साथ हॉटस्पॉट के इलाके भी कम हो रहे हैं. पहली बार तीसरी लहर के दौरान कोरोना के हॉटस्पॉट इलाके कम होकर 4 हो गए हैं. कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में से आरआरसीएटी कॉलोनी में सबसे अधिक 25 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए.


दूसरे नंबर पर विजय नगर रहा, जहां 21 कोरोना के नए मामले सामने आए. सुदामा नगर में 19, सांवेर में 18, महू में 17 और राऊ में 13 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान इंदौर में कोरोना संक्रमण के 589 और भोपाल में 1, 167 नए मामले आए. दोनों जिले रविवार को संक्रमण के मामले में प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.


24 घंटों के दौरान प्रदेश में 8,373 लोगों ने दी कोरोना को मात


स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,171 नए मामले सामने आने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10,05,753 हो गई है. हालांकि, 24 घंटों के दौरान कोरोना की चपेट में आकर छह लोगों की जान चली गई. मौत के नए आंकड़ों के साथ मृतकों की कुल संख्या प्रदेश में 10,662 हो गई है.


राहत की बात ये है कि 24 घंटों में 8,373 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक बीमारी को 9,50,313 लोग हरा चुके हैं. इंदौर के सीएमएचओ डॉक्टर बीएस सैत्या ने बताया कि महामारी का वायरस अपनी धार खो रहा है. उन्होंने पॉजिटिविटी दर, ट्रांसमिशन दर, पिछले एक सप्ताह के दैनिक कोरोना की संख्या का हवाला दिया. 


Punjab Assembly Elections 2022: 68 सीटों पर सीधा असर, 35 पर खेल बिगाड़ने का माद्दा, पंजाब में ऐसा है डेरों का रुतबा


ABP Opinion Poll: पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे, चन्नी या सिद्धू? लोगों ने दिया हैरान करने वाला जवाब