Indore Corona News: इंदौर कलेक्टर ने डेल्टा वेरिएंट को लेकर लोगों को किया सर्तक, स्कूलों को दिए गए ये खास निर्देश
Indore Corona News: इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एक बार फिर कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Corona Delta Variant) पर लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने पूजा अर्चना के बाद मीडिया को चौंकाने वाली जानकारी दी.
Indore Corona News: इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एक बार फिर कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Corona Delta Variant) पर लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने कहा है कि डेल्टा वेरिएंट ऐसी परिस्थिति में खतरनाक साबित हो सकता है, जब मरीज को अन्य कोई गंभीर बीमारी हो. डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन (Oxygen) सहित अन्य सपोर्ट की भी जरूरत पड़ रही है.
कोरोना के हॉटस्पॉट इंदौर में रोजाना ढाई हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इनमें से कुछ मामले कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के भी हैं. डेल्टा वेरिएंट ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को काफी सतर्क कर दिया है. आज तिल चतुर्थी के अवसर पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की. कलेक्टर ने पूजा अर्चना के बाद मीडिया को चौंकाने वाली जानकारी दी.
कलेक्टर ने लोगों से की अपील
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंदौर में डेल्टा वेरिएंट के मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. ऐसे मरीज बॉम्बे हॉस्पिटल, अरविंदो अस्पताल और कई निजी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट से बचना बेहद जरूरी है. इसके लिए सभी को मास्क लगाना चाहिए और सामाजिक दूरी का भी पालन करना बेहद जरूरी है. कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करने की अपील की.
स्कूल संचालकों को अल्टीमेटम
उन्होंने कहा कि इंदौर में 15 से 18 वर्षीय बच्चों के लक्ष्य का 65 फीसद टीकाकरण पूरा हो गया है. अभी भी 40 से 50 हजार बच्चों को टीका लगना शेष है. इसके लिए निजी और शासकीय स्कूलों को स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अगर किसी स्कूल में प्रबंधन की लापरवाही के कारण कोई बच्चा टीकाकरण से अछूता रहा, तो ऐसी स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मॉनिटरिंग करते हुए दो-तीन दिनों में समीक्षा बैठक ले रहे हैं. कोरोना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
Yati Narsinghanand की बढ़ेगी मुश्किलें, अटॉर्नी जनरल ने अवमानना का मुकदमा चलाने की अनुमति दी