Indore Corona News: इंदौर में एक बार फिर कोरोना कहर बरपाता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में 12 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले पांच दिनों के मामलों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट रह चुका है. इंदौर में 22 नवंबर को 3 मरीज सामने आए थे जबकि एक शख्स की जान कोविड-19 के चलते चली गई थी. पांच दिनों में औसत 7 मरीज प्रतिदिन के हिसाब से 35 संक्रमित मामले उजागर हुए हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत कोरोना की तीसरी लहर के संकेत के रूप में देखी जा रही है.


बता दें कि वर्तमान में 38 संक्रमित मरीजों का इलाज इंदौर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है. आने वाले समय में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जिसकी वजह कुछ दिन पहले सीएमएचओ इंदौर डॉ बीएस सैत्या बता चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की माने तो इंदौर सहित समूचे मध्य प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों को हटाने के बाद सभी गतिविधियां खोल दी गई हैं. ऐसे में लोगो की आवाजाही बढ़ी है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम में लापरवाही बरती गई है.ही लापरवाही के कारण आबादी का एक बड़ा हिस्सा मास्क पहनने से परहेज कर रहा है. सैनेटाइजर सहित साबुन से हाथ साफ करने जैसी जरूरी उपायों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.  
            
फिलहाल, इंदौर में पिछले 5 दिनों में सामने आए 35 नए मरीजों में 11 आर्मी ऑफिसर शामिल हैं जिनका इलाज कोरोना की चपेट में आने के बाद मिलेट्री हॉस्पिटल महू में जारी है. स्वास्थ्य विभाग की चिंता का एक कारण ये भी है कि कोरोना की चपेट में आये अधिकतर लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. फिलहाल, इंदौर में कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 153331 हो गई है. वहीं कोविड से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1393 तक जा पहुंचा है. इसके अलावा 151900 लोगों ने अब तक कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.


Farmers Protest: किसानों का संसद कूच का कार्यक्रम टला, राकेश टिकैत बोले- MSP पर हमसे सीधे बात करे सरकार


Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लेने के ऐलान पर बोले कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, इस कानून में थी क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता