Indore Covid News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में सावन के माह में बरसात के साथ साथ कोरोना भी अपना कहर बरसना को जारी रखे हुए है. इंदौर में कोरोना (Coronavirus) का असर लगातार कम होता जा रहा था लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ्तार बढ़ाई है जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन में दिखाई दे रहा है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में 128 नए मरीज पाए गए हैं. 


4 दिन से 100 से ज्यादा मरीज 
दरअसल इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता दिखाई दे रहा है. यहां पिछले 4 दिनों से संक्रमण की संख्या 100 के पार आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में 865 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें से 128 केस पॉजिटिव मिले हैं. इन केस के पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 783 हो चुकी है. वहीं 115 मरीज ऐसे थे जिन्हें शनिवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. 


लगातार हो रही बढ़ोतरी
बता दें कि कोरोना महामारी के शुरुआत से ही इंदौर कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ था. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज इंदौर शहर में ही पाए गए थे लेकिन कोरोना का पीक जाने के बाद एकबार फिर हालात बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जुलाई माह शुरू होते ही इंदौर शहर के कोरोना ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 


Singrauli News: सरकारी स्कूल की छत गिरने से 3 बच्चे घायल, जिला अस्पताल किया गया रेफर


सीएमओ ने क्या कहा
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस. सैत्या ने अनुसार घबराने की जरूरत नहीं है. जितने भी मरीज पाए जा रहे हैं उनमें लक्षण नहीं हैं लेकिन सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है. शहर में बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है, जिनका भी बूस्टर डोज लेने के समय हो चुका है वह जरूर बूस्टर डोज लगवाए जिससे इस महामारी से सुरक्षित हो सकें.


Indore Crime News: इंदौर में रिश्ते हुए कलंकित, पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा