Indore Covid-19 Update:  इंदौर (Indore) में अब कोरोना (Covid-19) का असर लगातार कम हो रहा है. जिसका असर साफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में दिखाई दे रहा है. जहा 24 घण्टे में महज़ अब 155 नए मरीज पाए गए वहीं कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.



आ रही है संक्रमण दर में कमी
दरअसल कोरोना की तीसरी लहर का असर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर शहर में देखने को मिला था जनवरी माह के अंदर कोरोना ने अपने इंदौर में सब रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3372 नए मरीज तक 24 घंटे में पाए गए थे लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर लगभग जा चुकी है और संक्रमित मरीजों में कमी भी आ रही है. जहा संक्रमण दर बड़कर 27.09 पहुँच गया था जो अब 1.72 फीसदी ही रह गया है.

एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर हो गई है 1,718
वहीं रविवार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन में 24 घंटे में कुल जांच टेस्ट किये गए सेम्पल 8968 में से महज 155 नए कोरोना मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वही करीब 913 कोरोना मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर गए है. वही अब एक्टिव मरीजो की संख्या घटकर अब 1718 ही रह गई है.

मध्य प्रदेश में रविवार को मिले है 2092 नए कोरोना मामले
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के 2,092 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,25,891 हो गई. जबकि चार मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई . जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10,693 हो गयी है. प्रदेश में वर्तमान में 19,728 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 4,750 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी से अब तक 9,95,470 लोग ठीक हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


Valentine's Day 2022: रानी रूपमति और बाज बहादुर के अमर प्रेम की निशानी बनी खंडहर, जानें- दोनों के प्यार की क्यों होती है चर्चा


MP News: कोटा रेल मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, West Central Railway से गुजरने वाली 6 ट्रेनें कई स्टेशनों पर रूकेंगी