(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Corona Update: इंदौर में शुक्रवार को मिले 220 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत
इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 220 नए मामले सामने आए है जबकि राज्य में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 2,612 नए मामले सामने आए हैं.
Indore Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 2,612 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,21,361 हो गई. वहीं फरवरी माह के शुरू होते ही इंदौर (Indore) में कोरोना के बड़ते ग्राफ़ में कमी आई है जिसके चलते शुक्रवार को 24 घण्टे की रिपोर्ट में 220 कोरोना नए मरीज पाए गए है वही कोरोना से मरने वाले कि संख्या भी 01 दर्ज की गई है.
कोरोना की रफ्तार पड़ रही धीमी
दरअसल कोरोना का एपिसेन्टर कहे जाने वाले मिनी मुंबई इंदौर शहर में अब कोरोना ने अपनी रफ्तार को कम कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार कोरोना मेडिकल बुलेटिन जारी की गई जिसमे 8944 सेम्पल में से 8671 सैंपल की जांच नेगेटिव आई है. वही 220 मरीजो की संख्या पॉजिटिव पाई गई है. गुरुवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 228 आई थी वही शुक्रवार को कोरोना से मरने वाले मरीज की मौत भी एक दर्ज की गई है. जिससे मौत का आंकड़ा बड़कर 1455 हो गया है.
मुख्यमंत्री ने जारी की थी नई गाइडलाइन
वही स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार पिछले एक हफ्ते से पॉजिटिव संक्रमण में गिरावट आई है. जिसके चलते शुक्रवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 2829 ही रह गई है. वही पिछले 24 घंटों में स्वस्थ होकर 1422 मरीज अपने घर जा चुके है. बता दे कि शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण के कम होते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश में लगाए गए नाईट कर्फ्यू को छोड़ सभी पाबंदिया हटा ली गई है. वही प्रदेशवासियों से अपील भी की है कि मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें.
यह भी पढ़ें-