Indore Corona Update: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में अब कोरोना (Corona) का असर कम होता दिखाई दे रहा है. इंदौर में नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की संख्या लगातार कम हो रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो सोमवार को सिर्फ 335 नए मरीज मिले हैं. वही 03 संक्रमित मरीजो की मौत भी दर्ज की गई है.


कोरोना के ग्राफ में आ रही है गिरावट
दरअसल रविवार को नए कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या 391 आई थी. लेकिन 24 घंटे में ही कोरोना ग्राफ (Corona Graph) में और गिरावट आई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार,  इंदौर में अब संक्रमण दर घटकर 3.54 पर आ गया है. बीते 24 घंटों में 8916 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 335 केस पॉजिटिव मिले हैं. इन केस के पॉजिटिव (Positive) मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5406 हो चुकी है. वहीं 510 मरीजों ऐसे थे जिन्हें सोमवार को हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर घर भेज दिया गया. वही कोरोना से फिर 03 मरीजो की मौत दर्ज की गई है जिससे कोरोना से मौत का आंकड़ा बड़कर 1448 हो गया है. 


इंदौर में जा चुका है पीक
आपको बता दे कि नए साल की शुरुआत से ही इंदौर कोरोना का एपिसेंटर (Epicenter) बना हुआ था. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज इंदौर शहर में ही थे. लेकिन अब इंदौर से कोरोना का पीक (Peak) जा चुका है, और हालात सुधर रहे हैं. फरवरी माह शुरू होते ही इंदौर शहर के कोरोना ग्राफ में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस. सैत्या (Chief Medical Officer B.S. satya) ने बताया कि सोमवार फिर 03 मरीज़ो की मौत दर्ज की गई है लेकिन सुखद खबर यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या कम हो रही है.


यह भी पढ़ें-


Madhya Pradesh Board Exams 2022: 17 फरवरी से शुरू होंगी एमपी बोर्ड परीक्षाएं, कोविड पॉजिटिव छात्रों के लिए होगी ये व्यवस्था


UP Election 2022: बीजेपी सांसद अनिल जैन ने गारंटी से कहा अखिलेश करहल से हार रहे, बोले-पहले वाले दो लड़के इन लड़कों से...