Indore Corona Update: इंदौर शहर में कोरोना से राहत मिलती नज़र आ रही है. पिछले 24 घंटों में 679 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए है वही 02 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी दर्ज हुई है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ यह जानकारी मिली है.


कम हो रहे हैं कोरोना केस
दरअसल इन्दौर शहर में नए साल 2022 आते ही कोरोना ने जनवरी माह में हर दिन अपने पिछले रिकार्ड तोड़ते हुए नए रिकार्ड बनाता नजर आ रहा था. लेकिन पिछले तीन दिनों से संक्रमण दर में लगातार कमी आई है यही कारण है कि शुक्रवार जारी कोरोना बुलेटीन में 679 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए है इसके पहले भी गुरुवार कोरोना बुलेटिन में 892 कोरोना पॉजिटिव केस इंदौर में आए थे लेकिन शहर में कोरोना के संक्रमित मरीजो में कमी जरूर आ रही है लेकिन कोरोना से हो रही मौतो के आंकड़े में कमी नजर नहीं आ रही है. मौत का बदसतूर लगातार जारी है. शुक्रवार को 02 मरीज की मौत दर्ज की गई है जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 1442 तक जा पहुँचा है.


राज्य में एक्टिव केसों की संख्या है 7953
आपको बता दें कि शहर में जनवरी माह में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे थे वही फरवरी माह में कोरोना केस की संख्या कम हुई है. बीते 24 घंटों में 9392 सैंपल की जांच की गई है जिसमें से 679 केस पॉजिटिव मिले हैं. शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 7953 हो चुकी है वहीं शहर में बड़ी संख्या में कोरोना के 1652 मरीज शुक्रवार डिसचार्ज होकर अपने घर जा चुके है. वही कोरोना से 02 मौते दर्ज हुई है जिससे इन्दौर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1442 तक पहुँच गया है.


फरवरी माह में कम हुए हैं कोरोना केस
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस. सैत्या के अनुसार इंदौर शहर में जनवरी माह में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी हुई थी उसको देखते हुए फरवरी माह में कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन अभी कोरोना का खतरा कम नहीं है. लोगों को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है. 


प्रतिबंधों में दी गई ढील
आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार शाम एक आदेश भी जारी किया है जिसमे शादी-विवाह में लगाई गई वह पाबंदी जिसमें 250 से ज्यादा मेहमान नहीं बुला सकते है थे उस प्रतिबंध को हटा लिया गया है अब आमजन असीमित मेहमानों को बुला सकेंगे लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. राज्य में नाईट कर्फ्यू को अभी भी जारी रखा है.


यह भी पढ़ें-


MP News: शिवराज के मंत्री ने की भोपाल का नाम बदलने की मांग, सीएम को दिया सुझाव- यह नाम रखें


MP News: होशंगाबाद जिले की नर्मदा-तवा नदी पर दो माह से रेत माफियाओं का कब्जा, लगातार हो रहा अवैध खनन