(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Corona Update: इंदौर में घट रहा है कोरोना का ग्राफ, रविवार को मिले 391 नए मरीज
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 391 नए मामले मिले हैं. जबकि राहत की बात यह है कि शहर में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
Indore Covid-19 Update: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कई दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग से राहत भरी खबर आई है. इंदौर में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो रविवार को सिर्फ 391 नए मरीज मिले हैं. खास बात है कि इस दौरान कोरोना मरीजों की मौत का नंबर शून्य रहा.
मरीजों की संख्या में आ रही गिरावट
दरअसल, शनिवार को नए कोरोना मरीजों की संख्या 600 के करीब थी. लेकिन 24 घंटे में ही कोरोना ग्राफ में बड़ी गिरावट आई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंदौर में अब संक्रमण दर घटकर 4.04 पर आ गया है. बीते 24 घंटों में 9673 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 391 केस पॉजिटिव मिले हैं. शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5584 हो चुकी है. वहीं 1780 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद रविवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं.
हालात में हो रहे हैं सुधार
आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत से ही इंदौर कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ था. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज इंदौर शहर में ही थे. लेकिन अब इंदौर से कोरोना का पीक जा चुका है, और हालात सुधर रहे हैं. फरवरी माह शुरू होते ही इंदौर शहर के कोरोना ग्राफ में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस. सैत्या के अनुसार यह अच्छी खबर है कि संक्रमण दर इंदौर में तेजी से कम हो रहा है लेकिन अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में रविवार को मिले 5,171 नए कोरोना मरीज, 6 मरीजों की हुई मौत
Ujjain News: वेयर हाउस बनाकर किसान बन सकते हैं करोड़पति, जानें सरकार कितनी देती है सब्सिडी?